Ola S1 Air स्कूटर : दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि ओला इलेक्ट्रिक की जो सबसे नए स्कूटर S1 Air है उसकी बिक्री शुरू कर दिया गया है अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो S1 Air स्कूटर आपके लिए काफी शानदार स्कूटर हो सकता है अगर आप एस1 एयर स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे आपको पुरी जानकारी मिल जाऐगा इसके अलावा इसे खरीदने पर दस हजार की बचत कैसे होगी उसके बारे में भी बताया गया है 

Must Read : 

New TVS Bike : आ रहा है एक नया इलेक्ट्रॉनिक tvs स्कूटर जो आपको देगा 3 रुपए मे 20 किलोमीटर की माईलेज, जाने पूरी खबर

Automobile News : लाजवाब लग रही है Bajaj की नई Pulsar, इसकी नई लुक दे रही है Apache को भी टक्कर

S1 Air स्कूटर की स्पेसिफिकेशन

मै आपको बता दूँ कि इसकी अधिकतम चाल 90 kmph है इसके बैटरी की क्षमता 3 KWH है बात करें इस स्कूटर की चार्ज की तो यह 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है इस स्कूटर की रेंज 101km/charge है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1.09 लाख रुपये रखी थी 

फिर बाद में यह कंपनी दस हजार रूपये बढ़ाना चाहती थी लेकिन इस कंपनी अब ओला एस 1 एयर की कीमत को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि इस कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल है इन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि जो कीमत दस हजार बढ़ने वाली थी अब उसे 15 अगस्त तक नहीं बढ़ाया जाऐगा दोस्तों अगर आप S1 Air स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप 15 अगस्त से पहले खरीदे 

S1 Air स्कूटर खरीदने पर 10000 की होगी बचत 

अगर आप 15 अगस्त से पहले S1 Air स्कूटर खरीदते हैं तो आपको 10000 रूपये की बचत हो सकती है दोस्तों इस घोषणा को करते ही बहुत सारे लोगों के द्वारा S1 Air स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दिया है दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि 3 अगस्त को एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एस जो है यह भी बाजार में दस्तक देने वाला है जोकि एस1 एयर स्कूटर को चुनौती दे सकता है