Tata Motors कई सालों पुरानी वाहन निर्माता कंपनी है, और भारत में शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाली गाड़ियों को बना रही है। हाल ही में कंपनी ने नई टाटा हैरियर को पेश करने वाली है।

जिसकी कीमत 15.49 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक तय की गई है। इसके साथ ही इस नई एसयूवी में कई तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं। आप इस कार को मात्र 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

TATA Harrier कार में आपको दमदार 2.0L टर्बो डीजल engine दिया जा रहा है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ये 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसका नया हैरियर मैनुअल ट्रांसमिशन 16.08 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.60 kmpl का माइलेज दे सकती है।

TATA Harrier के फीचर्स

आपको बता दें कि TATA की इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बहुत तरह से चेंज किया जा रहा है। जिसमें 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। इस कार में नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोर-स्पोक स्टीयरिंग वील को बैकलिट लोगो और नए टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल के साथ दो टॉगल स्विचेस भी दिए जा रहे हैं।

TATA Harrier में दी गई सुविधाएं

TATA Harrier कार में आपको डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट दिया जा रहा है।

TATA Harrier का लुक

TATA ने अपनी इस कार का लुक काफी क्लासी दिया जा रहा है, जो कि नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित है। इसमें आपको एकदम नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया जा रहा है, जिसके फ्रंट में रिवाइज्ड बम्पर मिलने वाला है। इसमें आपको 19-इंच के अलॉय वील्स भी दिए जा रहे हैं।