नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी हैं ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स लेकर आ रही हैं। अगर आप श्याओमी के फैन हैं और नए फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 series को लांच करने का फैसला लिया है। जिसको साल के पहले महीने 4 जनवरी को लांच किया जाएगा। लेकिन इसके पहले ही कंपनी ने इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में खुलासा कर दिया है। तो चलिए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

बता दें कि टिप्सटर अभिषेक यादव ने Redmi Note 13 सीरीज की कीमत X पर शेयर की है। इस Redmi Note 13 5G के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। तो वहीं इसके 8GB रैम+ 256 GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये व 12 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये बताई जा रही है। Redmi के इस फोन को Stealth Black , Arctic White और Prism Gold कलर में लांच किए जाने की आशंका बताई जा रही है।

Redmi Note 13 Pro+ का प्रोसेसर

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट दी जा रही है। जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 1.5K रेजोल्यूशन के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बैक साइड से फ्यूजन डिजाइन के साथ वेगन लेदर पैनल साथ दिया जा रहा है।

Redmi Note 13 Pro+ Camera

Redmi के इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 200MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो शूटर के साथ मिल रहा है। तो वहीं इसके अपकमिंग स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है। जिसमें 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है।

Redmi Note 13 के स्पेक्स

इस स्मार्टफोन में 6.66 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है और साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस फोन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6080 का चिपसेट दिया है। इसमें आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा व 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है, तो वहीं 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।