Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileRoyal Enfield Classic 350 ने गाड़े झंडे, सेल में 7% से ज्यादा...

Royal Enfield Classic 350 ने गाड़े झंडे, सेल में 7% से ज्यादा का इजाफा

नई दिल्ली: भारत में एक से भड़क क क्रूजर बाइक का काफिला अपने शानदार परफार्मेस से अपना दबदबा बनाया हुआ है। जहां सभी कंपनियों ने कंयूटर सेगमेंट में बाइकों को लॉन्च करके अपना नाम कमाया है। अब इनके बीच रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक बाजार मे आते ही सबसे लिए भारी पड़ते नजर आ रही है।

- Advertisement -

Royal Enfield की क्रूजर बाइक में क्लासिक 350 का नाम टॉप लिस्ट में अपना नाम बना चुकी है। इस बाइक ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में अपनी अलग छाप छोड़ी है। भारत में इस बाइक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा है। जिसके चलते इनकी बिक्री बी तेजी के साथ हो रही है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रूजर बाइक 350 की खरीदी जनवरी 2024 में कुल 80000 यूनिट के करीब हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।

Royal Enfield Classic 350 ने गाड़े झंडे

जनवरी 2024 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 28000 से भी ज्यादा यूनिट्स बाइक हैं। जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस साल सेल में 7% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आपको बता दे की जनवरी 2023 में इसकी 26134 यूनिट की बिक्री हुई थी। यह आंकड़ा बताता है कि भारतीय लोग इस महंगी बाइक को किस तरह से पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Enfield के इन बाइक्स का नाम

Royal Enfield क्लासिक 350 बिक्री के मामले में पहले नंबर पर अपन स्तान कायम कर चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर बुलेट 350, तीसरे नंबर पर हंटर 350 और चौथे नंबर पर मेटीयर 350 का नाम आता है। यानी की टॉप फाइव में आपको 4 रॉयल एनफील्ड की बाइक देखने को मिली है।

रॉयल एनफील्ड आज के समय में ना केवल भारत में बल्कि विदेश में भी अपनी परचम लहरा रही है। इसके दमदार परफॉर्मेंस और लुक के कारण इसे पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे हैं।

भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1,93,000 से शुरू होकर 2,24,000 तक जाती है। इस बाइक के  6 वेरिएंट्स देकने को मिलते हैं जो ऑन रोड आते-आते तकरीबन 2,50,000 रुपए की मिलती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular