नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इन दिनों 450cc और 650cc सेगमेंट के  कई शानदार मॉडल्स को लाने की तैयारी कर रही है। जिसमें कपंनी का 450cc  मॉडल्स जमकर चर्चा में बना हुआ है। चेन्नई स्थित निर्माता कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर नए 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन पर आधारित  बाइक को पेश करने जा रही है। जिसकी तस्वीरें एडवेंचर टूरर की टेस्टिंग के दौरान सामने आई है। जिसे हिमालयन 450 नाम से पेश किया जाएगा।

हिमालयन 450 के फीचर्स

नए इंजन और इस सेंगमेट में तैयार की जाने वाली कुल पांच मोटरसाइकिलों पर काम किया जा रहा है। जिसमें हार्डकोर वर्जन हिमालयन 450 में लंबी अरामदायक फ्लैट सीट सेटअप, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन के साथ देखने को मिलेगी।

हिमालयन 450

हिमालयन 450 की खासियतो को देखे तो यह बाइक 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित होगी। ये लगभग 40 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके इंजन को  6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में ऑल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ब्लूटूथ के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड 450 सीसी में एक लंबा हैंडलबार सेटअप, आगे और पीछे वायर-स्पोक व्हील, एक अंडरसीट एग्जॉस्ट यूनिट, एक फ्रंट बीक, एक फ्लैट बेंच सीट, के साथ मोटरसाइकिलों में चारों ओर एलईडी लाइटिंग दी गई है।