Tuesday, December 30, 2025
HomeJobsSSC MTS भर्ती के लिए सिर्फ आधे रह गए आवेदन, अब सिर्फ...

SSC MTS भर्ती के लिए सिर्फ आधे रह गए आवेदन, अब सिर्फ इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग और हवलदार भर्ती की बड़ी भर्ती के लिए परीक्षाओं के अधिसूचना जारी की जानी थी लेकिन अभी तक लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार ही कर रहे हैं।

- Advertisement -

आयोग द्वारा एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC और CBN) के हजारों पदों पर भर्ती मांगी गई थी  लेकिन बाद में इसके सात गुना पद कम कर देने के चलते आवदेन करने वाले लोगों का संख्या भी कम होने लगी है। एमटीएस 2023 के समय निकाली गई रिक्तियों के लिए देश भर से करीब 26,09,777 आवेदन भरे गए थे जबकि साल 2022 में इन आवेदन की दो गुनी 55,21,917 बढ़कर सामने आई थी लगतार अभ्यार्थियों की घटती संख्या का कारण पदों का कम होना बताया जा रहा है।

इस बार जारी की गई एमटीएस की चार भर्तियों में सबसे कम आवेदन दर्ज किए गए हैं। इन पदों पर ज्यादातर आवेदन फार्म में आवेदकों की संख्या प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र मुख्यालय के अधीन पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में देखने को मिलती है। लेकिन अब यहां के युवाओं का भी क्रेज ठंडा होता नजर आ रहा है।

- Advertisement -

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि साल 2022 की भर्ती के लिए केवल इन दो ही राज्यों के 19,04,139 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो कि कुल आवेदन 55,21,917 का था और 34.48 प्रतिशत लोगों के आवेदन आए थे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है लेकिन पिछले कुछ सालों से इन पदों पर आवेदन बीटेक, एमटेक एमबीए जैसी डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। यूपी-बिहार में बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी करने वाले हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular