सैमसंग कंपनी ने होली के पहले ही अपने भारतीय ग्राहको को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने गैलेक्सी अल्ट्रा डेज़ सेल शुरू कर दी है, और ये सेल 22 मार्च तक चलने वाली है। इस सेल में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन – सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर बेहतरीन छूट और ऑफर दे रही है।

बता दें कि ये ऑफर सैमसंग रिटेल स्टोर्स, सैमसंग.कॉम और दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी मिल रही हैं।
कंपनी ने इस सेल के बारे में ऐलान किया था कि सैमसंग गैलेक्सी S-सीरीज़ को एक्सचेंज करने वाले खरीदारों को हैंडसेट के एक्सचेंज वैल्यू (63,000 रुपये तक) के अलावा 17,000 रुपये तक का बोनस दिया जाएगा। तो वहीं दूसरे फोन पर ग्राहकों को 12,000 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है।

इस ऑफर में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर 12000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद ये फोन आपको 49,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन के खरीदारों को सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 पर 12,000 रुपये तक की एडिशनल छूट भी मिल रही है।

यदि आप सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस S-सीरीज स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत फोन पर 13,000 रुपये तक का बोनस और दूसरे फोन पर 10,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलने वाला है। इस शानदार ऑफर के बाद Samsung Galaxy S23 Ultra को भारत में 33,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आप सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्मार्ट फीचर्स

आपको बता दें कि सैमसंग के इस फोन में 6.8 इंच की सुपर AMOLED 2X डिस्प्ले दी जा रही है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट है और ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने अपने इस फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया हुआ है जो कि ब्लू लाइट को फिल्टर करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन है। जिसकी डिस्प्ले 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है और साथ ही 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है।