Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile8.2 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी के मालिक बने Shahrukh...

8.2 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी के मालिक बने Shahrukh Khan, इसके फीचर्स और खूबियां कर देंगी हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड से सबसे सफल एक्टर में से एक है। उन्होने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल कया है, जिसके बारे में इंडियन सिलेब्रिटीज सोच भी नहीं पाते हैं। क्रिकेट के मैदान से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक में पठान का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। शाहरूख खान जितने मंहे स्टार है उतने ही मंहगे उनके शौक है।

- Advertisement -

अभी हाल ही में शाहरुख खान ने रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज जैसी स्पेशल एसयूवी खरीदी है। जिसका लुक शानदार होने के साथ दमदार भी है इसकी जमबूती के चलते ही रोल्स रॉयस की इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Rolls Royce Cullinan  की कीमत

- Advertisement -

शाहरुख खान की नई Rolls Royce Cullinan Black Badge लग्जरी एसयूवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था। जिसमें बेंगलुरु के एक ब्लॉगर ने यूट्यूब पर इस एसयूवी का वीडियो शेयर किया था। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 8.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो ऑन-रोड तक आते-आते 9 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है।

Rolls Royce Cullinan  के फीचर्स

Rolls Royce Cullinan Black Badge में कपंनी की ओर से 6.75 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो कि 571 hp की पावर और 850 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस लग्जरी एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। लुक और फीचर्स के मामले में रोल्स रॉयस की इस एसयूवी का कोई जवाब नहीं है। कलिनन ब्लैक बैज का इंटीरियर डिजाइन इतना शानदार दिया गया है कि जो भी इसे देखेगा हैरान हो जाएंगा।

आपको बता दें कि भारत में रोल्स रॉयस की लग्जरी सेडान और एसयूवी सिर्फ अमीरों के बीच ही देखी जा सकती है। देश में जितने भी पॉपुलर सिलेब्रिटीज हैं, उनकी गैराज में रोल्स रॉयल रॉयस का कोई न कोई मॉडल जरूर खड़ा मिलेगा।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular