Second Hand Tata Nexon: केंद्र सरकार की तरफ से 2023 का बजट जल्द ही संसद में पेश होने वाला है. बजट पेश होने से पहले ऐसे कई सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं की कई चीजों पर बढ़ोतरी तो कई चीजें की कीमत कम होने की संभावना है. पुरानी और नई कारों की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी कारें बजट पेश होने के बाद महंगी हो सकती हैं. ऐसे में आपके बजट का ध्यान रखते हुए हमने ऑनलाइन वेबसाइट पर कई ऐसी डील्स देखी है जिस पर आप सेकंड हैंड Tata Nexon मात्र ₹6,00,000 रूपये में खरीद सकते हैं. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कि कौनसी वेबसाइट पर यह डील मौजूद है और कौन-कौनसे मॉडल आपको ऑफर किए जा रहे हैं.
• Cars24 वेबसाइट पर भारी छूट
हमने आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट खोज निकाली है जिस पर बेहतरीन सेकंड हैंड कार मॉडल, कम कीमत में लिस्ट किए गए हैं. आपको बता दें cars24 एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जिस पर सेकंड हैंड कार बहुत ही कम दाम में और अच्छी कंडीशन में मिल रही है. आपको बताते हैं इस पर कौनसे कौनसे मॉडल कितनी कीमत में लिस्ट किए गए हैं.
* 2019 Tata NEXON XMA 1.5 MANUAL : Cars24 वेबसाइट पर 2019 मॉडल की Tata NEXON XMA 1.5 MANUAL लिस्ट की गई है, कार डीजल इंजन की है. ये फर्स्ट ओनर कार है जो की 93,992 किलोमीटर चली हुई है. इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. इस कार की कीमत 6,41,000 रुपये रखी गई है.
* 2019 Tata NEXON XM 1.2 MANUAL : ये मॉडल भी इसी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया जिसकी कीमत 6,41,000 रुपये तय की गई है ये कार लगभग 28,834 km चली हुई है. कर का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है.
* 2019 Tata NEXON KRAZ 1.2 MANUAL: ये मॉडल भी लिस्ट किया है जो की 49,829 km चली हुई है, इसकी कीमत 6,11,000 रुपए रखी गई है और इस कार का भी रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है.
ऐसे ही और भी कई मॉडल्स इस वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं तो जल्दी से बजट पेश होने से पहले इन कारों को कम कीमत में खरीद लीजिए नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है.
