Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileअब गरीब लोगों सपने पूरे करेगी TATA Nano, मात्र ढाई लाख के...

अब गरीब लोगों सपने पूरे करेगी TATA Nano, मात्र ढाई लाख के साथ पेश हुई छोटी सी लखटकिया कार

नई दिल्ली। रतन टाटा के सपनों की उड़ान भरने के लिए एक बार फिर से TATA Nano भारत की सड़कों पर दिखने को तैयार हो चुकी है। परिवार के साथ लंबी यात्रा करने के लिए यह कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। हर वर्ग की उम्मीदो पर खरी उतरने के लिए इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए है।

- Advertisement -

टाटा नैनो कार

साल 2009 में हर वर्ग का इंसान कार के सपने पूरे कर सके, इसके लिए टाटा मोटर्स कंपनी ने टाटा नैनो को काफी कम कीमत के साथ बाजार में उतारा था।  हालांकि, ये कार ज्यादा सफल ना हो सकी, जिसके चलते कंपनी ने प्रोडक्शन कम कर दिया। इसके अलावा, BS-IV उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद नैनो कार पूरी तरह से दिखा  बंद गई। अब एक बार फिर से टाटा नैनो अपनी नई कार को पेश करने कूी घोषणा की है।

- Advertisement -

यह भी पढ़े: मात्र 17 हजार में Honda Shine बाइक को बनाए अपना, मिल रहा धमाकेदार ऑफर

रतन टाटा की नई टाटा नैनो

रतन टाटा की यह नैनो कार ने अपडेट वर्जन के साथ एक बार फिर भारत की सड़कों पर रफ्तार पकड़ने को तैयार है। जो मिडिल क्लास के लोगो के लिए वरदान बनकर साबित होगी। अपने सपने को साकार करने के लिए रतन टाटा ने एक स्कूटर को कार का रूप ऐसा दिया, कि किसी बी सफर को पूरा करने के लिए पूरा परिवार एक साथ अराम के साथ बैठकर सफर कर सके। आल्टो से भी कम कीमत के साथ पेश हुई टाटा नैनो ऐसे वर्ग के लिए पेश की गई थी जो कार के सपने तो देखते है। आप इस कार को ढाई लाख में खरीदकर अपने कार खरीदने के सपने को साकार कर सकते है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki पेश करने जा रहा Swift का नया अवतार, 40kmpl माइलेज के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत और फीचर्स

भले ही रतन टाटा के सपनों की लखटकिया छोटी से कार पहले सफल ना हो सकी हो लेकिन अब इस अपडेट वर्जन की कार क्या जलवा दिखाती है. ये तो बाद में ही पता चलेगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular