आपको पाए होगा की कोरोना काल में ऑटो मोबाइल इंड्रस्टी की रफ़्तार काफी धीमी पड़ गई थी। लेकिन अब यह इंड्रस्टी अपनी रफ़्तार तेजी से पकड़ने लगी है। अब टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा मोटर्स जैसी कंपनियां लगातार अपने नए वाहनों को लांच कर रही हैं।

आपको बता दें कि महिंद्रा मोटर्स ने हालही में महिंद्रा बुलेरो के नए अपडेटेड वर्जन को लांच किया है। जिसका नाम Bolero Neo है। यह गाड़ी अब बाजार में आ चुकी है और खरीदार इससे काफी खुश नजर आ रहें हैं। आइये अब हम आपको सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Bolero Neo के फीचर्स

आपो बता दें की नई Bolero Neo गाड़ी पुरानी बुलेरो से कई मामलों में अलग है। इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। यह एक 7 सीटर SUV है। इसके अलावा इसका इंटीरियर भी पहले वाली बुलेरो की तुलना में काफी ज्यादा बेहतरीन है। इसमें आपको 1493 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया गया है।

यह एक 1.5 लीटर i4 एमहॉक 100 इंजन है। जो की 100 bhp की पावर पर 3750 rpm पावर को जेरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल – 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी की लम्बाई 3995 mm, चौड़ाई 1795 mm तथा ऊंचाई 1817 mm है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 180 mm है।

Bolero Neo की कीमत

आपको बता दें कि कंपनी इस गाड़ी को तीन वेरिएंट में आपको उपलब्ध कराती है। जिसमें बोलेरो नियो n4 की कीमत 9.63 लाख रुपये है। बोलेरो नियो n10 गाड़ी की कीमत 11.36 लाख रुपये है तथा बोलेरो नियो n10 (o) गाड़ी की कीमत 12.14 लाख रुपये है।