नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा अपनी बेस्ट सेलिंग SUV महिन्द्रा स्कॉर्पियो के नए मॉडल Next Gen Mahindra Scorpio को जल्द लॉन्च करने जा रही है। गाड़ी के नए मॉडल की कुछ फोटोज लीक हुई हैं जिन्हें देख कर इस गाड़ी के फीचर्स का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इस संबंध में काफी समय से जानकारी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि नई Mahindra Scorpio का लुक पहले से काफी बेहतर बनाया गया है, इसमें पहले की तुलना में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो इसे देश के मौजूदा SUV मार्केट में उपलब्ध दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

Next Gen Mahindra Scorpio में हैं ये सभी फीचर्स

इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार महिन्द्रा स्कॉर्पियो में बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम, स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, डिजिटल MID, डुएल टोन लेदर अपहॉल्स्ट्री और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा गया है।

पहले से ज्यादा दमदार हुआ नई Mahindra Scorpio का इंजन

इस वर्ष लॉन्च होने वाली महिन्द्रा स्कॉर्पियो के इंजन को भी अपडेट किया गया है। गाड़ी डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया है। डीजल वर्जन में 2.0 लीटर कैपेसिटी का 4 सिलेंडर mHawk डीजल इंजन लगाया गया है, यह 155 bhp की पॉवर और 360 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

गाड़ी के पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इससे 150 bhp की पावर जनरेट होगी। नई महिन्द्रा स्कोर्पियो में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है।

कब होगी नई Mahindra Scorpio लॉन्च

कंपनी ने अगस्त 2022 को अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्कॉर्पियो की लॉन्चिंग कर दी थी। इस गाड़ी के लेटेस्ट और नए मॉडल Next Gen Mahindra Scorpio को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।