नई दिल्ली। अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं, वे कई जगहों पर पैसा इन्वेस्ट करके रखते हैं। लोगों की इस मानसिकता का कुछ कंपनियां गलत फायदा उठाते हैं और लालच देकर उनकी पूंजी हड़प लेते हैं। उन कंपनियों द्वारा दिए जा रहे लालच में आने से बेहतर होगा कि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही छोटी बचत योजनाओं व पेंशन योजनाओं में अपना पैसा निवेश करें तो आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आप अच्छा रिटर्न भी ले सकेंगे।

अपनी पत्नी के नाम पर खोले न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट

यदि आपकी पत्नी 30 वर्ष की उम्र है तो आप न्यू पेंशन योजना में भाग ले सकते हैं। इस योजना में आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपए प्रति माह जमा करवाकर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर हो जाता है। उस समय आपके द्वारा जमा कराया गया पैसा पूरे ब्याज सहित वापिस मिल जाता है। इस योजना में आप कम पैसा लंबे समय के लिए लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जानिए किस तरह आप मुनाफा कमा सकते हैं।

ये हैं पूरा न्यू पेंशन सिस्टम प्रोसेस

इसे हम इस तरह समझ सकते हैं कि आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है और आप अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए इन्वेस्ट करते हैं। अब यदि इस इन्वेस्टमेंट पर सालाना 10 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो 60 वर्ष की उम्र तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे। इसमें से आपको 45 लाख रुपए तुरंत ही मिल जाएंगे जबकि बचे हुए पैसों से हर महीने 45000 रुपए पेंशन के रूप में उन्हें मिलती रहेगी।

पूरी केल्कुलेशन इस तरह से है

माना आपकी पत्नी की उम्र है – 30 वर्ष
इन्वेस्टमेंट की कुल अवधि – 30 वर्ष
प्रति माह आप निवेश करेंगे – 5000 रुपए
आपके इन्वेस्टमेंट पर हर माह मिलता है – 10 फीसदी रिटर्न
मैच्योरिटी पर आपके पेंशन फंड में जमा होता है – 1,11,98,471 रुपए
(इस पैसे को आप चाहे तो मैच्योरिटी पर निकाल भी सकते हैं।)

एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपए
अनुमानित एन्युटी रेट यदि 8 फीसदी मानी जाए तो आपकी रकम – 67,19,083 रुपए