आपको बता दें की Bajaj ने अपनी एक जबरदस्त बाइक को लांच कर दिया है। इसका नाम New Bajaj Pulsar N250 है। इसकी कीमत 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है यानी यह अपडेटेड मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 851 रुपये रुपये महंगा है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet और Suzuki Gixxer 250 जैसी पॉपुलर बाइकों से होगा। जिनकी कीमतें 1.42 लाख रुपये से 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

ये हैं नए बदलाव

इस बाइक में कई नए बदलाव किये गए हैं। जो इसको पहले से ज्यादा एडवांस बनाते हैं। आपको बता दें की इस बाइक को तीन नए कलर्स ब्लैक, रेड और व्हाइट में लांच किया गया है। इसमें नया 37mm USD फंर्ट फोर्क सस्पेंशन दिया गया है, जो इसकी हैंडलिंग को काफी एडवांस बनाता है। इससे राइडर को राइडिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा तथा शॉक अब्जॉर्प्शन कैपेबिलिटी भी बढ़ेगी।

इसके अलावा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह टैकोमीटर रीडिंग, माइलेज, स्पीड, फ्यूल लेवल, डिस्टेंस टू एम्टी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग को दर्शाता है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी हुई है। जिसके कारण आप सफर के दौरान कॉल, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का यूज कर सकते हैं। इसके हैंडल पर लगे स्विचगियर को बदला गया है। USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा के साथ इसमें तीन ABS मोड्स (रोड, रेगुलर और ऑफ-रोड) को दिया गया है।

ऐसा है लुक

इस बाइक में पहले से ज्यादा चौड़े टायर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 110-सेक्शन साइज का टायर लगाया गया है तथा रियर में 140-सेक्शन साइज का टायर लगाया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई पहले के मुकाबले 5mm ज्यादा ऊंची की गई है, जो की अब 800mm की हो चुकी है। इस बाइक का वजन भी पहले के मुकाबले 2 किलो बढ़ चुका है। हालांकि इसके व्हीलबेस को 9mm कम किया गया है। जो की अब 1342mm हो चुका है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक आपको दिया गया है।

दमदार है इंजन

आपको बता दें की इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी आपको पहले वाला ही दमदार इंजन इस बार भी दिया जा रहा है। इसमें 249.07cc, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। जो की पहले की बजाज पल्सर N250 में दिया गया है। यह इंजन 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। एसिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी इसमें आपको दी गई है।