Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHero Xtreme 125R को जबरदस्त टक्कर देगी Bajaj की यह बाइक, जान...

Hero Xtreme 125R को जबरदस्त टक्कर देगी Bajaj की यह बाइक, जान लें कीमत

हमारे देश में इस समय 125cc सेगमेंट की बाइकों को काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें आपको जबरदस्त पावर के साथ किफायती इंजन भी मिलता है। इसी क्रम में अब बजाज अपनी Pulsar N125 बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसके बारे में कुछ जानकारियां भी मिली हैं। यदि आप इस बाइक इंतजार कर रहें हैं तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

- Advertisement -

जान लें डिजाइन के बारे में

आपको बता दें की Pulsar N125 नामक यह बाइक स्पोर्टी डिजाइन में आपको मिल सकेगी। कहा जा रहा है की इस बाइक का डिजाइन Pulsar N150 के जैसा हो सकता है। अतः कंपनी इसमें इसी बाइक का चेसिस इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप आपको दिया जाएगा।

इसके अलावा इसमें फ्यूल टैंक तथा प्लास्टिक पार्ट्स भी पल्सर N150 के ही होंगे। फूली डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा आपको इसमें दी जायेगी लेकिन इसमें स्प्लिट सीट नहीं दी जा रही है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बता दें की इसमें सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक की सुविधा आपको दी जाएगी। इसमें आपको मोनोशॉक सस्पेंशन तथा USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी जा रही है।

- Advertisement -

कब तक होगी लांच

ख़बरों के अनुसार कंपनी बजाज ऑटो नई पल्सर N125 को इस साल जून में लांच कर सकती है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है हालांकि बजाज ऑटो की और से अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लांच होने के बाद भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R जैसी बाइकों से होगा।

इंजन तथा फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो बता दें की कंपनी इस बाइक में पल्सर 125 और पल्सर NS125 के जैसा इंजन दे सकती है। हालांकि इस नई बाइक में सिर्फ एयर कूल्ड इंजन ही मिलेगा क्योकि इसमें ऑयल-कूलिंग के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं है। इस बाइक का फ्यूल टैंक और मस्कुलर श्राउड्स भी पल्सर N250 की ही तरह लगते हैं।

इस बाइक में पुराने फैशन के मुताबिक ग्रैब हैंडल दिए गए हैं। फीचर्स के बारे में बता दें की इस नई बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRLs, हैंडलबार, टर्न इंडीकेटर, मिरर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सिंगल-पीस सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऊपर छोटा काउल, पीछे ड्रम ब्रेक और टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular