India’s Fastest Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक कितने डिमांड में है ये बात तो हम सब जानते है. लेकीन आज हम आपको कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के अबारे में बतांएगे जो बहुत धांसू बाइक है. स्पीड और रेंज इन बाइक को ख़ास बनाते है. वैसे भी अब धीरे धीरे सभी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के तरफ रुख कर रही है. चलिए आपको इस बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है.

Ultraviolet F77

असल में पिछले साल नवंबर में बेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट की ओर से f77 बाइक को लांच किया गया. इस बाइक में आपको 7.1Kwh की बैटरी तथा 27Kw क्षमता वाला मोटर मिलता है. ये बाइक सिर्फ और सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस बाइक की कीमत 3,80,000 से शुरू होती है.

Tork Kratos R

बात अगर इलेक्ट्रिक बाइक टार्क क्राटोस आर की बात करें तो ये बाइक आपको 0 से 40 किलोमीटर स्पीड तक तक मात्र 3.5 सेकंड में ही पहुंचा देती है. इस बाइक में आपको 4Kwh की बैटरी और मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है. इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है. इसकी कीमत 2.09 लाख रुपए हैं.

oben ror

बात अगर ओबेन रोर की करें तो इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए हैं. ये सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. यही नहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही आपको इस बाइक में 4.4Kwh की बैटरी तथा 8kw की मोटर दी गयी है.