Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileआम लोगों के बजट में होगी यह इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे होश उड़ा...

आम लोगों के बजट में होगी यह इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे होश उड़ा देने वाले फीचर्स

Tata Nano Electric Car: इतने सारे फीचर्स पट्रोल वाले वेरिएंट में होने के बाद भी सभी कंपनी और लोग इलेक्ट्रिक कार और विकल के पीछे भाग रहे है. भागे भी क्यों न उन्हें लोग टर्म में इसक फ़ायद जो है. ऐसे में टाटा की कंपनी भी इसी बीच इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रही है. इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है नैनो इलेक्ट्रिक कार.

- Advertisement -

जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा वही नैनो कार जो कुछ वक़्त पहले बंद हो गयी थी. लेकिन अब इसे एक बार फिर से इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इस बार इस कार में लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ नया मिलेगा. चलिए आपको इस गाड़ी के फीचर्स से लेकर कीमत के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको नैनो इलेक्ट्रिक के इस कार में सब कुछ बिलकुल फर्स्ट क्लास मिलने वाला है. आपको इसमें Electric पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलती है. इन सब के साथ ही साथ आपको इस कार में इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर स्टयेरिंग, पावर विंडो और ईबीडी के साथ एंटी लॉक सिस्टम मिलता है.

- Advertisement -

कीमत

अब आप खुद सोचिये जिस कार में इतने सारे फीचर्स मिलेंगे उस कार की कीमत आपको थोड़ी तो ज्यादा देनी होगी. बावजूद इसके ये कार आपको ज्यादा महंगी नहीं पड़ने वाली है. कहा जा रहा है की इस कार की कीमत 3 से 5 लाख रुपए के बीच होगी. चलिए अब आपको इसकी रेंज कर बैटरी के बारे ममें बताते है.

बैटरी और पावर

इस Nano Electric कार में  आपको 72V की  बैटरी मिलती है. टाटा इलेक्ट्रिक नैनो कार की बैटरी अगर एक बार फूल चार्ज हो जाए तो 200 किलोमीटर तक चलती है. इस नैनो इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

रेंज

आपको इसमें लिथियम आयन बैटरी दी जाएंगी. आपको इस Tata Nano EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए है.  पहली 19 kWh बैटरी मिलती है आपको इसमें 250 Km की रेंज मिलती है.  दूसरा बैटरी पैक 24 kWh है जो आपको 315 Km की रेंज देगी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular