Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile300 किमी चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और फीचर्स में धमाल

300 किमी चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और फीचर्स में धमाल

IME rapid electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर तो आज कल मार्किट में यही मिल जाएंगे. अभी हाल ही में फिर से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम IME Rapid स्कूटर है. इसमें आपको फीचर्स जबरदस्त है. इसे लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दवा है की 300 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. यह 80 किमी प्रति घंटे है. इसकी कीमत त 99,000 रुपये से 1.48 लाख रुपये के आस पास हो सकती है.

- Advertisement -

रेंज

बात अगर इस IME रैपिड में मिलने वाले रेंज कि करें तो आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है. आपको इस स्मार्टफोन में स्मार्ट रेंज टेक्नोलॉजी (SRT) दिया गया है. खबरें आ रही है असल में 300 तक की रेंज देने में सक्षम है.

मिलेगी जल्द हर शहर में

बात अगर मिलने कि करें तो आपको इस IME रैपिड कि सबसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है. इसके बाद अब धरे धीरे इसकी बिक्री पूरे कर्नाटक में होने लगी है. यही नहीं दरअसल अब कंपनी इसे बेंगलुरु में लॉन्च करने के लिए फ्रेंचाइज़ ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर ध्यान लगा रही है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही कर्नाटक के 15 से 20 शहरों में अपने आउलेट्स का विस्तार होने वाला है.

- Advertisement -

मिलेंगे तीन वेरिएंट्स में

बात अगर वेरिएंट कि करें तोआपको इस IME रैपिड में आपको कंपनी ने एक नहीं बल्कि अलग अलग 3 को लॉन्च किया है. आप इन तीनो वेरिएंट को अगर एक बार फूल चार्ज कर लेते है तो यह 100, 200 और 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहता है. आपको इस स्कूटर में 2000 W मोटर (2kWh मोटर) और क्रमशः 60V – 26/52/72 AH की बैटरी पैक से लैस यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से देने में सक्षम है.

सबसे अच्छी बात तो यह है कि अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेते है तो आपको इसमें फ्री सर्विसिंग की सुविधा मिलती है. यही नहीं आपको इसमें आकर्षक, आसान और सिंपल फाइनेंस स्कीम के लिए कोटक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ शेयर कि है. इस स्कूटर का अभी से ही सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होने वाला है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular