Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileTata Nano की इस शानदार कार ने आते ही मचा दी तबाही,...

Tata Nano की इस शानदार कार ने आते ही मचा दी तबाही, खरीदने की लगी होड़

नई दिल्ली। रतन टाटा की सपनों की कार नैनो की देशभर में जबरदस्त डिमांड थी लेकिन दूसरी हैचबैक कार आने के बाद नैनो आउटडेटेड हो गई अब एक बार फिर से टाटा कंपनी ने नैनो को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारकर इस कार की बिक्री में जान फूंक दी है। नैनो कार के नए अवतार को खरीदने वालों के लिए यह कार इतनी किफायती होगी कि कुछ ही रुपयों में 200 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।

- Advertisement -

टाटा कंपनी ने नैनो ईवी को बनाने में कई नई टेक्नीक का इस्तेमाल किया है। यदि इसमें लगी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें पॉवरफुल लीथियम-आयन बैटरी की ताकत दी है। टाटा की नई नैनो ईवी में 4 सीट दी गई हैं, जिससे 4 लोग बैठकर असानी से यात्रा कर सकते हैं। यदि इसमें दिए गए मोटर की बात करें तो टाटा कंपनी (Tata Nano Electric) कार में 72 वोल्ट के मोटर का उपयोग किया है। और ये मोटर इतनी पॉवरफुल है कि नैनो ईवी (Nano EV) मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

जब टाटा कंपनी ने अपनी इस लखटकिया कार टाटा नैनो को लॉन्च किया उस समय बाजार में इस कार को लेकर काफी चर्चा हुई थी, ऐसा लगा कि नैनो का पैट्रोल वर्जन देश के हर घर में देखा जाएगा। लेकिन जितनी उम्मीद थी इस कार को उतनी सफलता नहीं मिली, और लास्ट में टाटा नैनो के प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा था।

- Advertisement -

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों के बेतहाशा बढ़ने से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ा है, इसी को देखते हुए टाटा कंपनी ने एक बार फिर से नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा है, कम कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली टाटा नैनो आने वाले समय मे बाजार में कितना कमाल दिखाती है यह अब देखना होगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular