Ola S1X 4kWh Battery: अभी हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी एक धाकड़ स्कूटर को आख़िरकार दुनिया के सामने पेश कर दिया है. अभी हाल ही में इस कंपनी ने अपनी सबसे धाकड़ स्कूटर एस1एक्स स्कूटर को 4kWh बैटरी पैक के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने खुद इस बात दावा किया है की आपको ये स्कूटर 190Km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है. यही नहीं इस नई S1X 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. कहा जा रहा है की इसकी बुकिंग शुरू है और इस स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू होने वाली है.

नई S1X 4kWh वेरिएंट

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये नई Ola S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रखी गयी है. ये स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्ता पकड़ने में सक्षम है. आपको ये स्कूटर S1X कुल 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे. आपको ये स्कूटर रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर में मिलने वाला है

मिलने वाले फीचर्स

आपको इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स मिलते है. आपको इस स्कूटर में 4.3 इंच सेगमेंडेट डिस्प्ले और फिजिकल की (Key) अनलॉक फीचर दिए गए हैं. आपको इसमें होंडा एक्टिवा की स्मार्ट कनेक्टिविटी नहीं दी गयी है. वही आपको इस S1X के 3kWh वेरिएंट में 5 इंच सेगमेंडेट डिस्प्ले, कीलेस अनलॉक (Keyless unlock) और स्मार्ट कनेक्टिविटी दी गयी है.

आपको इस ओला इलेक्ट्रिक ने इस प्रोडक्ट लाइनअप के लिए 8 साल या 80,000 किमी तक की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी का ऐलान दिया गया है. इस स्कूटर को लोग काफी जायदा पसंद कर रहे है. ये स्कूटर सबसे ज्यादा अच्छा आवासीय क्षेत्रों और राजमार्गों को काम ाकरने के लिए किया जा रहा है.