नई दिल्ली।  कोविड-19 महामारी की वजह से बंद हुई Ford कपंनी अब जल्द ही एक नए अवतार के साथ मार्केट में वापसी करने को फिर से तैयार है। जल्द ही कपंनी अपनी धांसू एसयूवी को मार्केट में उतारकर फैंस को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है।

भारत में एवरेस्ट नाम से अपनी धाक जमाने वाली यह कपंनी बहुत ही जल्द अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। यह एसयूवी xuv700 और टाटा सफारी सेगमेंट में लांच होगी। इसका नाम Ford Territory हो सकता है।

Ford Territory होगा नाम!

कपंनी ने आने वाली इस एसयूवी को Ford Territory ने नाम का ट्रेडमार्क करवाया है। यह एसयूवी मौजूदा कारों से 4.6 मीटर लंबी है फोर्ड टेरिटरी में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Ford Territory के फीचर्स

Ford Territory के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस नई एसयूवी में बड़ी फ्रंट ग्रील और स्प्लिट हेडलाइट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें ट्रेडिशनल एलइडी टेल लाइट, ट्विन डिस्प्ले, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और दूसरा 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।