Honda Scoopy Scooter:  क्या आप स्कूटर के शौक़ीन है? अगर हाँ तो आज ये खबर आपके लिए है. अभी हाल ही में होंडा कंपनी ने एक नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.

Honda Scoopy Scooter रेट्रो लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दे होंडा ने अपनी नयी स्कूपी स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. असल में इस मॉडल को भारत में कुछ वक़्त पहले ही पेटेंट कराया गया था। आपको इस होंडा स्कूपी में एप्रन-माउंटेड ओवल हेडलाइट के साथ एक फंकी डिज़ाइन है. इसका लुक भी शानदार है. इसे रेट्रो लूक दिया गया है.

Honda Scoopy Scooter का इंजन

बात अगर इंजन की करें तो आपको इसमें 9bhp और 9.3Nm के साथ 110cc सिंगल-सिलेंडर मोटर लगा हुआ है. आपको इसमें होंडा स्कूपी के साथ एलईडी लाइट भी दी गयी है. आपको इसमें एनालॉग कंसोल भी दिया गया है.

Honda Scoopy Scooter में 4.2 लीटर का टैंक

आपको इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक मिलता है. जबकि आपको इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम यूनिट भी मिलता है. आपको इसमें 100/90 फ्रंट और 110/90 रियर टायर मिलता है. इसका वजन 95 किग्रा है.

Honda Scoopy Scooter कीमत

बात अगर कीमत की करें तो इस स्कूटर की कीमत 1.17 लाख रुपये है. ये बहुत जल्दी इंडिया में लॉन्च होने वाली है.