नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकुी ने सबसे ज्यादा सेलिंग करके दुनिया में अपना खास दबदबा बना लिया हैय़ अभी हाल में पेश हुए आकंड़े में कपनी ने अपनी बिक्री का खुलासा किया है।जिसमें बताया गया है कि साल 2024 में  मारुति सुजुकी ने ताबड़तोड़ बिक्री दर्ज की है। जिसमें सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली कारों में ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा जैसी यूटिलिटी व्हीकल शामिल है।  कंपनी ने घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने 1,66,802 यूनिट की बिक्री करके एक साल का पुराना सेल्स रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है…

महिंद्रा की ओर से जनवरी 2024 के जारी किए गए सेल्स डेटा के अनुसार कंपनी को एक बार फिर से पिछले महीने शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। भारतीय बाजार में SUVs बेचने वाली इस कंपनी को इस साल की शुरूआत में ही 31% की ग्रोथ मिली।

अप्रैल-जनवरी 2023 की अवधि में बेची गई 2,134 यूनिट की तुलना में कार और वैन की बिक्री 99% YTD घटकर 13 यूनिट रह गई। महीने दर महीने (MoM) आधार पर यह UV बिक्री में भी तेजी देखने को मिली थी, जबकि दिसंबर 2023 में बेची गई एसयूवी में 35,171 यूनिट के साथ-साथ कारों और वैन की 3 यूनिट की कुल बिक्री 35,174 यूनिट तक पहुंच गई।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने LCV 3.5T+MHCV में ग्रोथ दर्ज की है, जिसकी भारतीय बाजारों में अच्छी डिमांड देखी गई है। जनवरी 2024 में बिक्री 145% बढ़कर 2,326 इकाई हो गई, जो जनवरी 2023 में बेची गई 948 यूनिट से अधिक थी।