Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobile2024 से पहले Toyota  का बड़ा धमाका, पेश की सिर्फ 8 लाख...

2024 से पहले Toyota  का बड़ा धमाका, पेश की सिर्फ 8 लाख की 8 सीटर कार, 27KMPL का बेस्ट माइलेज

नई दिल्ली: भारत में बड़ी फैमली के साथ सफर करने के लिए 7 सीटर कारों का बोलबाला ज्यादा रहा है जिसमें कई तरह की खासियतों में टोयोटा ही ऐसी कपंनी है जिसने इनोवा से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी पॉपुलर कारों को पेश कर लोगों को एक बड़ी सुविधा दी है। इस कार को लोग इसकी खासियतो के चलते खरीदना पसंद करते है। जिसमें Toyota कंपनी की इनोवा दो वैरिंयट के साथ- Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta पेश की गई है। जिसमें इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने फिर से रीलॉन्च करते हुए इस डीजल इंजन के में तब्दील कर दिया है।

- Advertisement -

यदि आप इनोवा के इन दोनों वैरियंट की कीमतो को जानना चाहते है तो कपंनी ने इसके हाई-स्पेक वेरिएंट (VX और ZX) की कीमतों का खुलासा किया है. इसके दोनों टॉप वेरिएंट्स की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि बेस मॉडल के दाम 19.13 लाख रुपये रखे गए थे। खास बात है कि यह 8 सीटर वेरिएंट में आती है।

टॉप वेरिएंट्स की कीमत

इनोवा क्रिस्टा VX Flt 7S: 23.79 लाख रुपये

- Advertisement -

इनोवा क्रिस्टा VX 7S: 23.79  लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा VX Flt 8S: 23.84 लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा VX 8S: 23.84 लाख रुपये

Toyota Innova Crysta 50 हजार में बुकिंग

यदि आप 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को खऱीदना चाहते है तो इसे आप 50 हजार रुपये देकर बुकिंग कर सकते है। टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को चार वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX के साथ पेश किया है। जिसमें आपको इसके 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इन कलर्स में सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक माइका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल जैसे रंग शामिल है।

Toyota Innova Crysta  इंजन

नई इनोवा क्रिस्टा के इंजन की बात करें तो इसमें 2.4-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलता है। जो 148bhp और 343Nm का टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें इको और पावर ड्राइव दो मोड देखने को मिलते हैं।

Toyota Innova Crysta के फीचर्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स के बारें मे बात करे तो इसमें अंदर की तरफ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड फेसिया, चारों ओर क्रोम इंसर्ट, टेल लाइट्स के बीच एक ब्लैक इंसर्ट दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फंक्शन दिया गये है। राइडर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular