Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileSuzuki की इस बाइक पर चल रही है जबरदस्त डील, मौका हाथ...

Suzuki की इस बाइक पर चल रही है जबरदस्त डील, मौका हाथ से ना जाने दें बहुत पछताएंगे

Suzuki Gixxer SF: सुजुकी बाइक आज कल अपने स्पोर्ट्स बाइक के वजह से काफी चर्चा में है. इस बाइक का लुक आपको एक बार में ही पसंद आ जाएगा. जिस वजह से सुजुकी बाइक तहलका मचा रहा है उस बाइक का नाम है Suzuki Gixxer SF. आपको इसमें सब कुछ मिलेगा. माइलेज से लेकर स्पीड तक. फीचर्स से लेकर एडवांस फीचर तक. बात यही खत्म नही होती आपको इसमें फाइनेंस तक की सुविधा मिलती है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

आपको इस में 125 सीसी का इंजन मिलता है. यह इंजन मैक्सिमम 8000 आरपीएम पर 13 पीएस का पावर और 6000 आरपीएम पर 3.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक मिलता है. आपको यह बाइक 45 किलोमीटर तक का माइलेज मिल देती है.

फीचर्स

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह नई बाइक 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ती है. इस बाइक का वजन 148 किलो है. ऐसे में अगर आप स्पोर्ट बाइक के लवर है तो ये आपको काफी पसंद आने वाली है. आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 4 कलर ऑप्शंस दिए जाते है.

कीमत और फाइनेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस Suzuki Gixxer SF की कीमत 1,37,525 रुपए है. इस पैसे के अलावा ₹15054 रुपए का आरटीओ टैक्स के साथ साथ ₹12952 का इंश्योरेंस देना होगा. ऐसे में इन सब के यह बाइक आपको ₹166440 रुपए की ऑन रोड कीमत होती है. बस आपको इस बाइक लेने के लिए ₹17000 का डाउन पेमेंट करना होगा. आपको इस बाइक पर 3 साल के लिए लोन मिलता है. आपको इन 3 साल में 10 परसेंट की ब्याज दर से आपको हर महीने ₹4801 का EMI देना होगा. आपको इसे प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक चला सकते है. आपको हर महीने इस बाइक पर सिर्फ ₹2760 रुपए का खर्च आता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular