वर्तमान समय में दो पहिया वाहन हर किसी की आवश्यकता बन चुके हैं। आज आप प्रत्येक घर में दो पहिया वाहन देख ही सकते हैं। बता दें की इस समय दो पहिया वाहनों के अंतर्गत 125सीसी की बाइक की डिमांड काफी है। असल में खरीदार कम कीमत में 125सीसी की बाइक लेना चाहते हैं। इसी देखते हुए TVS ने 125सीसी में अपनी एक धांसू बाइक को बाजार में उतारा है। इस बाइक का नाम TVS Raider 125 है। इस बाइक में आपको काफी जबरदस्त इंजन तथा बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहें हैं। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जबरदस्त हैं फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इसमें 5-inch फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन जैसे आधुनिक फीचर्स आपको दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और टाइम देखने के लिए क्लॉक जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए जाते हैं।

दमदार है इंजन

इस बाइक में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है। जानकारी दे दें की इसमें थ्री-वॉल्व एयर-कूल्ड 124.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन आपको दिया गया है। यह इंजन 7,500RPM पर 11.2BHP की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है।

धांसू है माइलेज

TVS Raider बाइक में आपको काफी जबरदस्त माइलेज दिया जाता है। आपको बता दें की इस बाइक में 67 km प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है। इस बाइक में आपको 2 राइडिंग मोड इको मोड और पावर मोड दिए गए हैं। इस बाइक में आपको 99 km प्रति घंटा टॉप स्पीड दी जाती है। यह बाइक 5.9 सेकेंड में 0 से 60 km प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।

जान लें कीमत

आपको बता दें की कंपनी ने TVS Raider 125 बाइक को चार वेरिएंट तथा 10 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इस बाइक को 97000 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया जाएगा। भारत के बाजार में इस बाइक का मुकाबला HONDA SP125 से होगा। अतः यदि आप बेहतरीन फीचर्स तथा शानदार माइलेज की बाइक को लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी अच्छा विकप साबित हो सकती है।