Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileTVS की Apache निकाल देगी KTM का धुंआ, शक्तिशाली इंजन के साथ...

TVS की Apache निकाल देगी KTM का धुंआ, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते हैं झमाझम फीचर्स

टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS का नाम अपने सुना ही होगा। इस कंपनी की बाइकों को अपने जबरदस्त डिजाइन तथा धांसू लुक के लिए जानी जाती हैं। अब खबर आ रही है की TVS ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक अपाचे आरटीआर के स्पेशल एडिशन को लांच कर दिया है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा रहें हैं।

- Advertisement -

TVS Apache RTR 160 4V का लुक

लुक को युवा लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहें हैं। बता दें कि इसमें अलॉय व्हील्स रेड एंड ब्लैक फिनिश के साथ लाल और काले रंग में बाइक की सीट दी हुई है। कंपनी ने नए पैटर्न में बाजार में उतारा है। इसमें आपको पहले के LED हैंडलेप के स्थान पर अब नए LED डेटाइम रनिंग लैंप जैसी तकनीक देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें दमदार इंजन सहित कई अन्य एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

TVS Apache RTR 160 4V का इंजन

इस बाइकमें आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि बाइक में आपको 159.7 CC का ऑयल-कूल्ड वाला SOHC इंजन दिया गया है। 9250 आरपीएम पर 17.30 bhp की पावर और 7250 rpm पर 14.73 nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा है। बाइक में आपको 103 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी हुई है। इसके स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड आपको मिलती है।

- Advertisement -

TVS Apache RTR 160 4V के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको अर्बन, स्पोर्ट और रेन नामक 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, Digital Tripmeter (डिजिटल ट्रिप मीटर), डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular