नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार अपनी जनता की सुविधाओं को देखते हुए समय समय पर की तरह की ई योजनाए लागू करती रहतीहै। अब बजट घोषणा को लागू करने के बाद उन्होने एक औरड़ा फैसला महिलाओं के लेते हुए किया है कि रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को अब 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। महिलाओं को इस छूट का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से महिलाओं को बसों में सफर करने के लिए पूरी किराया नही देना पड़ेगा। उन्हें 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट सीमा में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. मालूम हो कि इससे पहले राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत की छूट दी गई थी अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
वहीं निगम की साधारण बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत की छूट पहले की तरह ही मिलती रहेगी. इस फैसले से अब वहीं सरकार को करीब 3.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसके अलावा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी।
राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2023
महिला दिवस पर सरकार का तोहफा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर हर साल की तरह इस बार भी 8 मार्च को रोडवेज की बसों में महिलाओं फ्री यात्रा कर सकेंगी। उस दिन लगभग 8.50 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं के सफऱ करने का अनुमान है जिस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये का वित्तीय भार अनुमानित है।
50 फीसदी की छूट की घोषणा
वहीं, एक अन्य फैसले में मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं को आरएसआरटीसी की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य में रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
