Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileYamaha RX100 अब आएगा एक अलग अंदाज़ में, होगा सब कुछ लल्लनटॉप

Yamaha RX100 अब आएगा एक अलग अंदाज़ में, होगा सब कुछ लल्लनटॉप

Yamaha RX100: बात जब भी बाइक की आती है सबसे पहले आता है लुक. जी हाँ लुक. ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी भारतीय मार्किट में कुछ बाइक ऐसी है जो है तो काफी पुरानी लेकिन नाम अच्छा खासा बनाया है. इन्हे बहुत ही धाकड़ बाइक में गिना जाता है. हैरानी की बात तो ये है की ये बाइक आज भी लोगों के दिलों में राज करती है.

- Advertisement -

हम जिस बाइक की बात कर रहे है उस बाइक का नाम है यामाहा आर एक्स 100. ये आज भी लोगों की सबसे पहली पसंद है. लेक्किन 90S में कुछ समय चलने के बाद वाहन निर्माता कंपनी ने मार्च 1996 में मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर दिया था. इसी के बाद से ये मार्किट में आना बंद हो गयी. लेकिन अब ये वापसी के लिए तैयार है.

मिलेगा नया इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये मार्किट में फिर से एक नए अंदाज़ में आने वाला है. इस बाइक में दिया गया इंजन से लेकर फीचर्स सब कुछ दमदार होगा. आपको इसमें दिया जाने वाला इंजन बहुत ही मजबूत होगा. आपको इस बाइक में 225.9 cc इंजन से मिल सकता है. अगर बाइक में इंजन लगता है तो बाइक 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

- Advertisement -

डिजाइन

नात अगर डिज़ाइन की करें तो यामाहा की RX100 में आपको सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट दिए जा सकते है. ये बाइक बिलकुल पहले जैसी नहीं दिखने वाली है. इस बाइक की की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) के बीच रखी गयी है. आपको इस बाइक में चार-स्ट्रोक मॉडल वाला इंजन मिलेगा. है. ऐसे में इस बाइक के आते ही आप खुश हो जाएंगे.

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular