Yamaha RD350 Bike: Royal Enfield बाइक किसी से कम नहीं है. ऐसे में इस बाइक को टक्कर देने बहुत जल्द मार्किट में आ रही है Yamaha की Yamaha RD350 बाइक. आपको इस बाइक में सब कुछ बिलकुल नए ट्रेंड जैसा मिलेगा. यही नहीं आपको इस बाइक में नए फीचर्स के इंजन और डिज़ाइन भी मिलेंगे. हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इनकी कुछ चीज़ों के वजह से ये बाइक सुर्ख़ियों में हैं. चलिए आपको इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Yamaha RD350 का धांसू इंजन

बात अगर Yamaha RD350 में फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने की आशंका है. यही नहीं आपको इस बाइक में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

जानें किससे होगा Yamaha RD350 का मुकाबला

बात अगर इस बाइक के मुकाबले की करें तो इसका मुकाबला Royal Enfield 350cc, Honda H’ness CB350, Jawa/Yezdi जैसे फीचर्स मिलते हैं. यही नहीं इस बाइक की टक्कर Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से होगी.