Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileभूल जाएंगे Alto, क्योंकि सबसे सस्ती Electric Car को चलाएं 1 रूपए...

भूल जाएंगे Alto, क्योंकि सबसे सस्ती Electric Car को चलाएं 1 रूपए में 14 किमी

MG Comet EV: लगभग आज के डेट में जो कोई भी जॉब कर रहा है वो हर रोज 70 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, अब अगर आप पेट्रोल वाली बाइक से जाते है तो आपको इस पर 200 से 300 रुपए खर्च करने पड़ते है. लेकिन अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार से जाते है तो 6,900 किलोमीटर सफर करने पर 519 रुपए लगेंगे. इस कार का नाम MG Comet EV है. यह आपके आपके बजट में होने वाला है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

माइलेज और रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में यह एक हैचबैक कार है. यह कार दिखने में काफी छोटी है. इसमें एक नहीं बल्कि 4 सीट लगे हुए है. यही नहीं आपको इस कार में 17.3kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है. असल में ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 230 km कि रेंज देती है. आपको इस कार में 41.4 एचपी का पावर और 110एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

फीचर्स

बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर की बात करें तो आपको कंपनी ने इस कार में 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. आपको इस कार में टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल दिया गया है. यही नहीं आपको इसमें 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मल्टीपल ड्राइव मोड, सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

- Advertisement -

कीमत

अब आते हैं कीमत पर. बता दे कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट के साथ अलग-अलग कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. आपको इसका सबसे पहला पेस 7,98,000 रुपए, प्लस 9,98,000 रुपए और 8,98,000 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक कार का एक दिन का सिर्फ 519 रुपए लगेगा. असल में इतने रुपए में आपको 6990 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. इस कार कि रेंज काफी धाकड़ है.

 

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular