Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे का नाम सुनते ही हर कोई फैन हैरत में पड़ जाता है। निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी इंडिया में सबसे ख़ूबसूरत मानी जाती है। इंडियन सिनेमा में भोजपुरी का योगदान काफी अच्छा रहा है। बॉलीवुड में रवि किशन जैसे अभिनेता शायद ही देखने को मिलते हैं। एक्टिंग के महारथी और भोजपुरी सिनेमा के नायक रवि किशन इन दिनों संसद भवन में बैठ रहे हैं। निरहुआ ने भी लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद की सदस्य्ता ली है। भोजपुरी सिनेमा से मनोज तिवारी जैसे स्टार भी आयाम स्थापित कर चुके हैं।
आम्रपाली और निरहुआ का डांस वीडियो
आम्रपाली के साथ निरहुआ की जोड़ी इस कदर फेमस है कि लोग पति पत्नी मानते हैं। आम्रपाली की अदाएं भी सपना चौधरी की तरह होती है। सपना चौधरी की ही तरह आम्रपाली भी फेमस है। आम्रपाली की हॉट अदाएं देखकर हर कोई फैन दीवाना हो जाता है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी और उनका वीडियो देख सब खामोश हो जाते हैं। दोनों की जोड़ी डांस में हर कोई हद पार कर देती है। आम्रपाली भी निरहुआ के प्यार में पागल हो जाती है।
7 साल पुराना वीडियो Video वायरल
निरहुआ और आम्रपाली का 7 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। फगुआ में फटती जवानी वाले गाने पर दोनों की ये जोड़ी धमाल मचा रही है। इस वीडियो में बाथरूम सीन से लेकर कमरे में खटिया तक के दृश्य फिल्माए गए हैं। भोजपुरी सिनेमा में इनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ है। 45 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अभी तक यह वीडियो देख लिया है। फगुआ में फटती जवानी गाने में आम्रपाली ने हदें पार कर दी।
