Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessPAN Card Holders Alert: पैन कार्ड से जुड़ी छोटी सी चूक आपको...

PAN Card Holders Alert: पैन कार्ड से जुड़ी छोटी सी चूक आपको पड़ सकती है भारी, सजा के साथ लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: आज के समय पैन कार्ड बैंक से लेकर हर निजी काम को करने के लिए एक बड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है जिसके बिना आपके सारे बैंक से जुड़े काम अधर पर लटक सकते है। पैन कार्ड में दी जाने वाली स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड (PAN Card) आपको सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन में महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह काम करता है।

- Advertisement -

पैन हमारे लिए कई बड़े कामों को असान कर देता है। सले जरूरी है कि इसे काफी सुरक्षित रखा जाए। यदि ये किसी के हाथ लग जाता है या फिर खो जाता है तो आपके लिए यह थोड़ा जोखिम भरा काम हो सकता है।

पैन कार्ड ऐसा दस्तावेज है जिसका उपयोग सभी वित्तीय लेनदेन पर नज़र रखने में मदद करता है जो किसी व्यक्ति या कंपनी की कर देनदारी का आंकलन करने में मदद करता है। यह कर चोरी की संभावनाओं को कम करने में मदद करता है।

- Advertisement -

पैन कार्ड से जुड़ी एक छोटी सी चूक आपके लिए घातक भी हो सकती है। इससे व्यक्ति को ना केवल सजा हो सकता है बल्कि 10,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

इस बात का रखें ध्यान

पैन कार्ड में दिए जाने वाले यह 10 अंक आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते है। इसकी जानकारी आपको हमेशा ध्यानपूर्वक भरनी चाहिए। एक व्यक्ति के पास केवल एक ही पैन कार्ड होना चाहिए। जिस व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड पाए जाते है, तो उसे सजा हो सकती है और जुर्माना भरना पड़ सकता है।

आयकर विभाग कानून के मुताबिक जिनके पास दो पैन कार्ड होते है उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और सजा के तौर पर जुर्माना भी लगाएगा। साथ ही, पैन में गड़बड़ी होने पर बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। दूसरा पैन कार्ड स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार तुरंत विभाग को भेजा जाना चाहिए।

पैन कार्ड की गलत जानकारी देने पर व्यक्ति पर आयकर विभाग की ओर से 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह प्रावधान विशेष रूप से आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म दाखिल करते समय के लिए महत्वपूर्ण है जहां पैन कार्ड विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होती है। इसलिए, यदि आपके पास दो पैन कार्ड हैं, तो आप तुरंत क रद्द करवा दे और उनमें से एक की जानकारी हमेशा दें।

कैसे करें वापस

आईटी विभाग की वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं।

‘Request for new PAN card/change’ या ‘Correction PAN data’ पर क्लिक करें।

फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और किसी भी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) कार्यालय में जमा करें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular