नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष लागू होने के बाद से आम जनता पर महंगाई का असर देखने को मिला है। जिसके तेल दाल की दामों में तो बढ़ोत्तरी हुई ही है साथ ही दूध की बढ़ती कीमतों से अमूल ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। अमूल दूध (Amul Milk)दूध खरीदने के लिए आप आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि गुजरात,अहमदाबाद और गांधीनगर के साथ और भी कई राज्यों में शनिवार से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं.अब 500 मिली लीटर वाले पैक पर मिलने वाला अमूल गोल्ड 32 रुपये में, अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 26 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल टी-स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 मिली की कीमत के साथ मिलेगा।

पहली बार बढ़ीं कीमतें

दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से गुजरात में पहली बार अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

कीमतों में बढ़ोतरी

हालांकि गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने 3 फरवरी से गुजरात सहित देशों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर से ग्राहक इतनी कीमत देकर दूध से बनी चीजों का फायदे उठा सकेंगे.