नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमते अब तेजी से उछाल मारते नजर आ रही है और शादी के इस सीजन में सोना खरीदना लोगों को काफी भारी पड़ रहा है। अभी हाल के कुछ दिनों पहले तक सोना जितनी तेजी से नीचे आया था अब उससे कही तेजी से इसकी कीमतो में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आज, 23 फरवरी की सुबह सोने और चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज हुई है। सोने के दाम 62 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 70 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खनखना रही है।

सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है।

सोने की क्या है कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 61977 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की जा रही है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 56999 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का दाम देखें तो यह 46670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। तो वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 36402 रुपये प्रति 10 ग्राम है

आज यानी 23 फरवरी को चांदी की कीमत 70950 रुपये दर्ज की गई है।

दिल्ली में क्या है सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,490 रुपये और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

मुंबई में आज सोने की कीमत

मुंबई में सोने की कीमत के बारे में बात करे तो 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 57,340 रुपये है, जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में सोने की कीमत

चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,840 रुपये और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अमतहमदाबाद में सोने की की

अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,390 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कोलकाता में क्या है सोने की कीमत

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,340 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

लखनऊ में आज सोने की कीमत

गुरूग्राम में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,490 रुपये और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।