Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessBank News: बचत खाते में रख पाएगें इतनी राशि, RBI गवर्नर ने...

Bank News: बचत खाते में रख पाएगें इतनी राशि, RBI गवर्नर ने जारी किया नया निर्देश

नई दिल्ली: देश की कोरोड़ों अबादी अपने पैसो की बचत करने के लिए बैक को सबसे अच्छा और सुरक्षित साधन मानता है। और यहां पैसा जमाकर के कई तरह के लाभ प्राप्त करती है। लोगों के लिए बैंक खातें में पैसा जमा करने से वित्तीय लेनदेन काफी आसान होता है। बैंक खाते भी कई प्रकार के होते हैं। जैसे बचत खाता, चालू खाता और वेतन खाता जिसका ग्राहक अलग-अलग लाभ प्राप्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने बचत खाते में कितनी रासि तक जमा करा सकते हैं? आइये जानते है इसके बारे में …

- Advertisement -

अक्सर लोग दिन रात की मेहनत करने के बाद बची हुई कमाई को बचत खाते में सेव करते हैं। इन सेविंग अकाउंट में आप जितना चाहें उतना पैसा जमा करा सकते हैं कितना पैसा रखा जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन यदि आपके बचत खाते में जमा राशिआईटीआर के दायरे में आती है तो आपको इसकी जानकारी देनी होगी।

नकद जमा

यदि आप आयकर विभाग की रडार से बचना चाहते है तो इससे बचने के लिए नियमित सीमाएं जानना जरूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जो निर्देश जारी किए है इसके अनुसार किसी भी बैंक के लिए एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक की राशि की रिपोर्ट देना अनिवार्य कर दिया है। जमा कई खातों में हो सकता है,

- Advertisement -

जिससे केवल एक ही व्यक्ति/निगम को इसका फायदा मिल सकता है। 10 लाख रुपये की यही सीमा एफडी में नकद जमा, बॉन्ड और शेयरों में निवेश और विदेशी मुद्रा जैसे ट्रैवलर्स चेक, फॉरेक्स कार्ड, म्यूचुअल फंड, आदि भी लागू होती है। ऐसे में लोगों के लिए इसे अपने पास रखना जरूरी है। उन्हें। अपने बचत खाते में नकदी जमा करते समय सावधान रहें।

बचत खाता

सेविंग अकाउंट पर भी आपको टैक्स देना होता है. बैंकों से मिलने वाली अतिरिक्त आय और ब्याज पर भी टैक्स लगता है. एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करने पर बैंक एक निश्चित प्रतिशत ब्याज देता है।

आईटीआर

बैंक से आपको मिलने वाला ब्याज आपके आईटीआर में लाभांश और मुनाफे से आय के तहत जोड़ा जाता है और इस प्रकार कर के दायरे में आता है। हालांकि, इसके लिए 10,000 रुपये की सीमा है। यदि आप पैसा जमा कराना चाहते है तो दिए गए निर्देश के मुताबिक आपका जमा से अर्जित ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये से अधिक होना चाहिए। अगर आपका ब्याज 10000 रुपये से अधिक है तो आप आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular