Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessBank Holidays: इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों...

Bank Holidays: इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

आपको पता 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। RBI ने अप्रैल माह में बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। बता दें की प्रत्येक माह ही तरह इस माह भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस माह 14 दिन तक बैंक रहेंगे। आपको बता दें की रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया है। इसमें अलग अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों के अलावा शनिवार तथा रविवार को होने वाली छुट्टियों को भी जोड़ा गया है।

- Advertisement -

जल्दी करा लें काम

आपको यदि अप्रैल माह में बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक काम करना है तो उसको जल्दी ही कर लें। आपको यह जान लेना बेहद आवश्यक है की भारत में कब कब बैंक बंद रहेंगे ताकी आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े क्योकि यदि बैंक की छुट्टी हुई तो आपका आवश्यक काम रुक सकता है। आइये अब आपको बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं।

अप्रैल 2024 की साप्ताहिक छुट्टियां

7 अप्रैल 2024 – रविवार।
13 अप्रैल 2024: – महीने का दूसरा शनिवार।
14 अप्रैल 2024 – रविवार।
21 अप्रैल 2024 – रविवार।
27 अप्रैल 2024 – महीने का चौथा शनिवार।
28 अप्रैल 2024 – रविवार।

- Advertisement -

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

1 अप्रैल 2024 – सालाना अकाउंट क्लोजिंग।
5 अप्रैल 2024 – बाबू जगजीवन राम जयंती तथा जमात उल विदा पर तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024 – गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल / तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024 – रमजान-ईद के कारण कोच्चि तथा केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024 – ईद उल फितर के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि के अलावा देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल 2024 – बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 – रामनवमी पर्व के कारण चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची, शिमला, मुंबई, जयपुर, कानपुर,लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अप्रैल 2024 – गरिया पूजा के अगले दिन आगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

नोट – इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस चलती रहेंगी। अतः आप इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular