Union Budget 2023 Latest News: संसद में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को नया बजट पेश कर दिया है. इस बजट के आने से पहले सभी लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी थी. सभी सेक्टर के लोग यह उम्मीद जताएं बैठे थे कि हमें कुछ चीजों में भारी छूट मिल जाएगी. खास तौर पर जमा पूंजी और Long Term निवेश वाली स्कीम में निवेश करने वाले लोग इस बजट से ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए थे और सोच रहे थे कि हमारी स्कीमों के ब्याज दर बढ़ जाएंगे और हमें फायदा होगा.

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस स्कीम, पीएफ, पीपीएफ आदि जैसी योजनाओं पर कितना ब्याज दर इस बजट के आने से लागू हुआ है इस खबर के जरिए ये जानने की कोशिश करते हैं. विस्तार से जानते है 2023 बजट में निर्मला सीतारमण द्वारा अलग-अलग योजनाओं पर कितना बजट तय किया गया है यानी जानते है की किस योजना पर कितना ब्याज मिल रहा है.

• पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) : पोस्ट ऑफिस की सारी स्कीम पर 7.6% ब्याज.

• PF (Provident Fund): पीएफ पर 8.10% ब्याज.

• PPF (Private Provident Fund): पीपीएफ पर 7.10% ब्याज.

• किसान विकास पत्र: 7.2% ब्याज.

• NPS :एनपीएस पर 9 टू 12% ब्याज

• सुकन्या योजना: 7.6% ब्याज

• इसके अलावा पुराने टैक्स को खत्म कर नया टैक्स लागू हुआ. नए बजट के अनुसार 3 lakh पर अब 0% Tax Rate है, 3 lakh to 6 lakh पर 5% टैक्स, 6 lakh to 9 lakh पर 10% टैक्स, 9 lakh to 12 lakh की इनकम पर 15% टैक्स और 12 lakh to 15 lakh पर 20% टैक्स, और Above Rs 15 lakh पर 30% टैक्स देना होगा.

इसी के साथ साथ इसके अलावा संसद में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए इस नए बजट की उपलब्धियां भी गिनाई.

• प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी से ज्यादा बड़ी.
• डिजिटल पेमेंट में बढ़ावा हुआ लगभग 70 फ़ीसदी लोग डिजिटल पेमेंट अपनाते हैं.
• फ्री रोशन योजना के तहत 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया.
• बीमे के आंकड़े 44.6 करोड़ तक पहुंचे.
• 220 करोड़ Covid Vaccine
• 11.7 करोड़ परिवारों के लिए फ्री शौचालय योजना के तहत शौचालय बनाएं गए.