नई दिल्ली। पिछले वर्ष iPhone 13 को जब लॉन्च किया गया था, तब से लेकर आज तक इस इस स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों में भारी क्रेज है। हालांकि iPhone 13 की कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण बहुत से लोग इस फोन को नहीं खरीद पाते। अब उनके लिए खुशखबरी है। अब चीन की टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपना नया फोन Gionee G13 Pro लॉन्च कर दिया है।

क्या खास है Gionee G13 Pro में

इस फोन को iPhone 13 की रेप्लिका यानि सौ फीसदी नकल कहा जा सकता है। इसकी तस्वीर देख कर कोई भी इसे iPhone ही बताएगा। इस पर भी जरूरी बात यह है कि यह फोन Android Operating System पर आधारित Harmony OS पर काम करता है।

जानिए Gionee G13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Gionee G13 Pro एक ऐसा फोन है जो देखने में बिल्कुल iPhone 13 की नकल है परन्तु इसके फीचर्स उससे ज्यादा शानदार और दमदार है। उदाहरण के लिए इसका ऑपरेटिंग सिस्टम iOS से ज्यादा बेहतर है। इस फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर है जो बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देता है। फोन में आपको 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इनके अलावा फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, इसका आस्पेक्ट रेशो 19:9 है। Gionee G13 Pro फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

क्या है Gionee G13 Pro की कीमत

जियोनी के इस Gionee G13 Pro स्मार्टफोन के 4GB+32GB वेरिएंट की कीमत लगभग 6,200 रुपए है जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 8,200 रुपए हैं।