Sell 20 Paisa Old Coin: क्या आपने कभी सोचा था जो इस जमाने में सिक्के नहीं चल रहे हैं. वहीं पुराने सिक्के आज के समय में ऑनलाइन बेचकर लाखों की कीमत कमा देंगे. जी हां दोस्तों यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है. अब आप अपने पुराने सिक्के को बेचकर लाखों की कीमत पा सकते हैं.

दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में पुराने सिक्कों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसी इंटरनेशनल मार्केट में आप अपने सिक्के को ऑनलाइन लिस्ट करके, 20 पैसे के बदले 20,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं. अगर आपके पास भी रखी है 20 पैसे की फूल वाली चवन्नी. तो बिना देरी किया आप इसे ऑनलाइन लिस्ट कर दें, और मालामाल बन जाए. याद रखें आपके इस 20 पैसे की फूल वाली चवन्नी में कुछ खूबियां होना बेहद ही जरूरी है. तभी आप शर्तों के अनुसार अपनी चवन्नी को लिस्ट कर पाएंगे.

20 पैसे की फूल वाली चवन्नी की शर्तें

अगर आपके पास भी 20 पैसे का सिक्का रखा हुआ है तो. आपकी इस 20 पैसे की चवन्नी में कुछ खासियत होनी जरूरी है. अगर यह खासियत आपकी 20 पैसे की चवन्नी में निकल आई तो. आप इसे बेचकर रातों-रात अमीर बन सकते हैं.

20 पैसे की चवन्नी की खासियत यह है कि यह चवन्नी तांबें और नकेल धातु से बनी होनी चाहिए. इसके अलावा इस सिक्के पर एक तरफ कमल का फूल बना होना चाहिए. दूसरी तरफ इस 20 पैसे की चवन्नी पर 20 पैसे लिखे होने चाहिए. साथ ही साथ ये सिक्का साल 1968 का जारी हुआ हो. अगर यह सभी विशेषताएं आपके 20 पैसे वाली फुल की चवन्नी में है. तो आप इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं. कैसे आप इसे ऑनलाइन बेचेंगे. वह तरीका भी हम आपको बता देते हैं.

₹20 की चवन्नी बेचने का तरीका

अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई. सभी खूबियां आपकी फूलों वाली 20 की चवन्नी में है तो. आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि eBay या फिर Coinbazar पर लिस्ट कर दें.

सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा, और होम पेज ओपन हो जाएगा.

अब आपको यहां पर सेलर बतौर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप अपना नंबर और अपना ईमेल आईडी जरूर लिख दें.

अब आपको अपनी चवन्नी की फोटो वहां पर लिस्ट करनी होगी.

इसके बाद आपके पास खुद ही कॉल आना शुरू हो जाएगी. जिस भी शख्स को आपकी यह चवन्नी लेनी होगी. वह आपसे इसकी मुंह बोली कीमत लगा देगा. आप चाहे तो उससे एक मोटी रकम की मांग भी कर सकते हैं.