Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessइन नस्ल की गाय या भैंस देगी आपको 70 से 80 लीटर...

इन नस्ल की गाय या भैंस देगी आपको 70 से 80 लीटर दूध, महीने भर में कमा लेंगे लाखों

Animal Husbandry: कहते हैं आज के टाइम में कुछ भी शुद्ध नहीं मिलता है. यही कारण है कि लोग अपने घर में ही सब कुछ बनाना चाहते है. ऐसे में कई सारे लोग घर पर गाय और भैंस रखना चाहते है कि आखिर उन्हें शुद्ध दूध मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर एक ऐसी गाय या भैंस लाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हाँ इस खबर को पढ़ने के बाद आप इसे हैरान रह जाएगा. सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऐसी गाय के बारे में बताएंगे जो रोज 70 से 80 लीटर तक दूध देती है.

- Advertisement -

दुधारू नस्ल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप अपने घर पर कोई शानदार भैंस का जोड़ा लाना चाहते हैं आज हमने आपको निचे ऐसे नस्ल के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत काम आने वाले है. दरअसल आपको सबसे पहले गए मुर्रा नस्ल के बारे में बताएंगे जो गाय ज्यादा दूध देने के लिए ही जानी जाती है. बता दे असल में इस मुर्रा भैंस का दूध बहुत गाढ़ा होता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह रोजाना 70 से 80 लीटर दूध देती है. इन नस्ल की गाय रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक होती है. इन न्ससल को क्रॉस ब्रीड कर के बनाया गया है.

मुर्रा भैंस जाफराबादी भैंस मेहसाना भैंस
नस्ल का वजन  450-500 kg  550 kg  500-560 kg 
पहली बयात  40-42 महिने  45-47 महीने  46 महिने 
अगली बयात का समय  15-16 महिने  16-17 महिने 15-16 महिने
बयात के समय दूध  5500 से 6000 लीटर  4000 से 5000 लीटर 3500 से 4000 लीटर
प्रतिदिन दूध  65-80 लिटर  65-70 लिटर  70-80 लिटर 

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular