Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessइस दिन लॉन्च होने वाले है एक साथ चार स्मार्टफोन, मिलेगी iPhone...

इस दिन लॉन्च होने वाले है एक साथ चार स्मार्टफोन, मिलेगी iPhone से भी धाकड़ क्वालिटी

Google Pixel to Vivo V 29 Pro Smartphone Are Ready To Launch: क्या आप भी उन लोगों में से जो नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल इसी अक्टूबर में भी कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. वही पहले हफ्ते में अलग-अलग कंपनियों ने चार नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं वीवो और गूगल की. दरअसल इसी 4 अक्टूबर को गूगल एक बड़े इवेंट का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च करने वाली है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

Vivo V29 सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दे वीवो इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. आपको इसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro मिलेंगे. असल में इससे 4 अक्टूबर को पर्दा उठने वाला है. बता दे यह स्मार्टफोन्स दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाले है. यही नहीं इन फोन्स को कंपनी वीवो की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बेचेगी. इस  फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. ब्लू, रेड और ब्लैक. बता दे Vivo V29 Pro में Aura लाइट LED फ्लैश दिया जाएगा जो कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट के साथ आने वाला है.

Google Pixel 8

वही बात अगर गूगल के दोनों फोन्स की करें तो ये भी 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. आपको इसमें Tensor G3 प्रोसेसर दिया जाएगा. असल में इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किये जाएगी. इस Pixel 8 में 6.2-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. वही Pixel 8 Pro में कंपनी 6.71-inch की OLED स्क्रीन मिलता है. इसके डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. आपको इसमें 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं Pixel 8 Pro में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इन दोनों फोन्स के साथ कंपनी Pixel watch 2 भी लॉन्च करने वाली है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular