Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessधड़ाम से गिरे सोने और चांदी के भाव, जानें 10 ग्राम का...

धड़ाम से गिरे सोने और चांदी के भाव, जानें 10 ग्राम का आज क्या है भाव

नई दिल्ली : यदि आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस समय आपके लिएसुनहरा मौका सामने आया है। क्योकि शादी के इस सीजन के समय सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का कीमतों में 646 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम कम आकी गई है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने के लिए जा रहे है तो पहले जान लें अपने शहर के ताजा सोने का भाव..

- Advertisement -

67000 के करीब बंद हुआ था सोना

जारी की गई ऑफिशियल https://ibjarates.com वेबसाइट में सोना 66914 रुपये पर बंद हुआ था। और चांदी 75045 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोनों कीमतों  में भारी ग‍िरावट देखी गई। 24 कैरेट वाले सोने की कीमत इस समय 646 रुपये घटकर 66268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम हो गई है इसके अलावा चांदी 1000 रुपये से ज्‍यादा नीचे गिरी है।  जिसकी कीमत अब 74052 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.

इस रेट पर म‍िल रहा सोना

शुक्रवार के दिन हुई ग‍िरावट के बाद 24 कैरेट सोना घटकर 66268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर, 23 कैरेट वाला गोल्‍ड 66003 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 60702 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 49701 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम प अटक कर रह गयाहै।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular