नई दिल्ली : यदि आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस समय आपके लिएसुनहरा मौका सामने आया है। क्योकि शादी के इस सीजन के समय सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का कीमतों में 646 रुपये प्रति 10 ग्राम कम आकी गई है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने के लिए जा रहे है तो पहले जान लें अपने शहर के ताजा सोने का भाव..
67000 के करीब बंद हुआ था सोना
जारी की गई ऑफिशियल https://ibjarates.com वेबसाइट में सोना 66914 रुपये पर बंद हुआ था। और चांदी 75045 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोनों कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट वाले सोने की कीमत इस समय 646 रुपये घटकर 66268 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है इसके अलावा चांदी 1000 रुपये से ज्यादा नीचे गिरी है। जिसकी कीमत अब 74052 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
इस रेट पर मिल रहा सोना
शुक्रवार के दिन हुई गिरावट के बाद 24 कैरेट सोना घटकर 66268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, 23 कैरेट वाला गोल्ड 66003 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 60702 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 49701 रुपये प्रति 10 ग्राम प अटक कर रह गयाहै।