Gold price today: चांदी में 33 हजार रूपए की गिरावट को देखकर हर कोई हैरान है। सोना भी कम कीमत में काफी कहर बरपा रहा है। गोल्ड के रेट भी 10 हजार कम पर आ गए हैं। सोना एकदम सस्ता हो गया है। सोने की कीमत एकदम सस्ती होती जा रही है। कम कीमत में गोल्ड खरीदने की सोचने वालों के लिए अच्छी खबर है। गोल्ड के रेट भी बाजरे के भाव की जैसे ऊपर नीचे आ रहे हैं। सोना एकबार नीचे आने के आसार हैं। चांदी तो अपने नीचले स्तर तक जा सकती है। सोना फिर भी अंतरार्ष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर ज्यादा नीचे नहीं आ सकता।
Today gold silver price
bjarates के अनुसार 27 अक्टूबर की शाम को 24 कैरेट गोल्ड का रेट लुढ़ककर 121077 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया था। इससे पहले कल 12 बजे यह 122402 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। यानी महज कुछ ही घंटों में सोने का भाव 1325 रुपये तक सस्ता हो गया। चांदी की बात करें तो यह सोमवार को 2999 रुपये और सस्ती हो गई। एक किलोग्राम चांदी का रेट कल सोमवार की शाम को 1,45,031 रुपये था। इससे पहले सोमवार की सुबह चांदी 1,48030 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी।
Gold price today delhi
bjarates के डाटा के अनुसार 17 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130874 रुपये था। तब से सोमवार की शाम तक गोल्ड की कीमतों में 9797 रुपये की गिरावट आ चुकी है। चांदी तो 33000 रुपये से अधिक की सस्ती हो चुकी है। 14 अक्टूबर को चांदी का भाव 178100 रुपये प्रति किलो था। जोकि सोमवार को घटकर 145031 रुपये पर आ गया। यानी तब से अबतक चांदी की कीमतों में 33069 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
low Price gold silver
घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट के पीछे त्योहारों के सीजन को खत्म होने को माना जा रहा है। जिसकी वजह से ज्वेलरी आदि की डिमांड में कमी आई है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के पीछे की वजह बदलते वैश्विक हालात हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में एक्सपर्ट्स गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।
