त्योहारों का समय आने को है और इसी बीच सोने को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। बता दें सोने के दाम पहले से काफी कम हो चुके हैं। हालांकि दिवाली के आसपास सोने के दाम और भी कम होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आगे के समय में सोने के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसे में आपके पास यह मौका है की आप सोने की खरीदारी कर लें। आइये सबसे पहले आपको बताते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में सोने चांदी के वर्तमान दाम क्या हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने के दाम

  • केरल में 53350 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • कानपुर में 53500 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • आगरा में 53500 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • कोलकाता में 53350 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • दिल्ली में 53500 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • इंदौर में 53400 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • भोपाल में 53400 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • चेन्नई में 53600 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • मुंबई में 53350 रुपये प्रति 10 ग्राम।

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम

  • दिल्ली में 58350 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • मुंबई में 58200 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • पुणे में 58200 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • वड़ोदरा में 58250 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • चंडीगढ़ में 58350 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • इंदौर में 58250 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • केरल में 58200 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • चेन्नई में 58470 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • जयपुर में 58350 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • लखनऊ में 58350 रुपये प्रति 10 ग्राम।

देश के प्रमुख शहरों में चांदी का दाम

  • दिल्ली में 73500 रुपये प्रति किग्रा।
  • चेन्नई में 76000 रुपये प्रति किग्रा।
  • जयपुर में 73500 रुपये प्रति किग्रा।
  • गुरुग्राम में 73500 रुपये प्रति किग्रा।
  • मुंबई में 73500 रुपये प्रति किग्रा।
  • कोलकाता में 73500 रुपये प्रति किग्रा।
  • पटना में 73500 रुपये प्रति किग्रा।

घर से चेक कर सकते हैं सोने के दाम

यदि आप सोने की जानकारी प्रतिदिन SMS की सहायता से चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देनी होती है। इसके बाद में आपको प्रतिदिन SMS की सहायता से सोने के दामों की जानकारी मिलने लगती है।