Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsसिर्फ 999 में खरीद लें New Jio Bharat फोन, बेहतरीन लुक के...

सिर्फ 999 में खरीद लें New Jio Bharat फोन, बेहतरीन लुक के साथ मिलेंगे गज़ब के फीचर्स

आज हम आपको बता रहें हैं Jio Bharat फोन के बारे में। यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। इसकी कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है। आज के समय में भी लाखों लोग 2G नेटवर्क का उपयोग कर रहें हैं।

- Advertisement -

जिसको देखते हुए रिलायंस ने इस फोन को लांच कर ऐसे सभी लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। इस प्रकार के लोगों के लिए यह 4G नेटवर्क का फोन किसी वरदान से कम नहीं होगा खासकर जब की सिकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। आइये अब आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Jio Bharat फोन के फीचर्स

  • यह एक 4G फीचर फोन फोन है।
  • इसमें 1.77 इंच QVGA TFT डिस्प्ले दी गई है।
  • इसमें 1000mAh रिमूवल बैटरी दी गई है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक इसमें दिया हुआ है।
  • 0.3MP का कैमरा भी इसमें मिलता है।
  • ब्राइट टॉर्च और रेडियो फीचर से यह लैस है।
  • JioSaavn | JioCinema | JioPay की सुविधाएं भी इसमें दी हुई हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth की सुविधा भी दी हुई है।

Jio Bharat 4G फोन

आपको पता होगा ही की आज भी भारत में करोडो लोग 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहें हैं।ऐसे में उन्हें 2G से 4G में अपग्रेड करा सकें इसी कारण से रिलायंस ने इस फोन को लांच किया है। इसको मात्र 999 में लांच किया गया है। इसी कारण यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन है।

- Advertisement -

1.77 इंच डिस्प्ले अनलिमिटेड एचडी कॉलिंग, टॉर्च, रेडियो, 1000mAh की रिमूवल बैटरी जिओ सिनेमा जिओ पर जिओ सावन के साथ 128GB तक एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें आप JioCinema फीचर की मदद से अपने पसंदीदा शो को भी देख सकते हैं। इससे आप UPI के थ्रू पैसे भी भेज सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular