नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमत इस बार सीजन में टूट रही है। आम दिनों में बढ़ी हुई कीमत देखकर लोग सीजन से पहले खरीदने की कोशिश करते हैं। सीजन से पहले मंहंगी और सीजन पर एकदम सस्ती हो रही है। चांदी कीमत दिवाली से पहले ज्यादा थी और दिवाली पर एक दम से गिरावट हो गई। 8 दिसंबर को चांदी में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10 बजे के करीब चांदी में लगभग 2000 रुपये प्रति किलो गिर चुकी है। बीते हफ्ते भी चांदी में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा था। इस साल के अंत तक चांदी का भाव 1,80,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है।
Silver Price Today
सुबह 10.30 बजे करीब एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 182,050 रुपये पहुंच गई है। इसमें 1358 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। चांदी ने अब तक 180,974 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 182,155 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार आज 8 दिसंबर को पटना में चांदी सबसे सस्ती है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 181,330 रुपये दर्ज किया गया है। इसके अलावा सबसे महंगी चांदी आज भोपाल और इंदौर में मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 181.630 रुपये दर्ज किया गया है।
Gold Rates Today
सुबह 10.30 बजे करीब एमसीएक्स में सोने की कीमत 130,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसमें 88 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। सोने ने अब तक 130,233 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 130,617 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Target
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि इस महीने के अंत तक एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 195000 रुपये पहुंच सकती है। वहीं साल 2026 के पहले 6 महीने में चांदी 2,25,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
