नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, हालांकि चुनाव से पहले काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के रेट में कटौती की गई है, जिससे दिल्ली एनसीआर के सीएनजी वाहन मालिकों को काफी राहत मिली है।

यदि सीएनजी में राहत की बात करें तो दिल्ली में ढाई रुपए प्रति किलो रेट घटा दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में जो सीएनजी पहले 76.59 पैसे किलो मिल रहा थी वह अब 74.9 पैसे प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगा। आपको बता दिए नई कीमत एक गुरुवार सुबह 6:00 बजे से लागू की गई है। आईजीएल ने देर रात को ट्वीट कर कीमतों में कटौती की जानकारी दिल्ली वालों को दी है।

यह खुशखबरी केवल दिल्ली वालों के लिए नहीं है दिल्ली एनसीआर के सभी इलाके जैसे नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम रेवड़ी करनाल कैथल निवासियों को भी यह सौगात मिली है। आपको बता दें यह कटौती दिल्ली एनसीआर के अलावा  मुंबई मे देकने को मिल रही है।  मंगलवार को मुंबई में भी सीएनजी की कीमतों को घटाई गई थी जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दिल्ली एनसीआर में भी सीएनजी की कीमत घटाई जा सकती हैं।

हालांकि दिल्ली में जो कीमतें सीएनजी की घटाई गई है उतना फायदा नोएडा वालों को नहीं मिलेगा नोएडा में मात्र 1.5 रुपए की कमी की गई है। नई कीमत के बाद नोएडा वीडियो को अब एक किलो सीएनजी के लिए 80.12 रुपये चुकाने होंगे। जबकि इससे पहले 81.62 रुपये कीमत थी। वहीं अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां ₹2.50 पैसे प्रति किलो घटाई गई है। अब यहां सीएनजी की नई कीमत 78.70 पैसे होंगे।