Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessखुशखबरी! लंबे समय के बाद CNG की कीमतो में हुई कटौती, चेक...

खुशखबरी! लंबे समय के बाद CNG की कीमतो में हुई कटौती, चेक करें नई कीमत

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, हालांकि चुनाव से पहले काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के रेट में कटौती की गई है, जिससे दिल्ली एनसीआर के सीएनजी वाहन मालिकों को काफी राहत मिली है।

- Advertisement -

यदि सीएनजी में राहत की बात करें तो दिल्ली में ढाई रुपए प्रति किलो रेट घटा दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में जो सीएनजी पहले 76.59 पैसे किलो मिल रहा थी वह अब 74.9 पैसे प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगा। आपको बता दिए नई कीमत एक गुरुवार सुबह 6:00 बजे से लागू की गई है। आईजीएल ने देर रात को ट्वीट कर कीमतों में कटौती की जानकारी दिल्ली वालों को दी है।

यह खुशखबरी केवल दिल्ली वालों के लिए नहीं है दिल्ली एनसीआर के सभी इलाके जैसे नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम रेवड़ी करनाल कैथल निवासियों को भी यह सौगात मिली है। आपको बता दें यह कटौती दिल्ली एनसीआर के अलावा  मुंबई मे देकने को मिल रही है।  मंगलवार को मुंबई में भी सीएनजी की कीमतों को घटाई गई थी जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दिल्ली एनसीआर में भी सीएनजी की कीमत घटाई जा सकती हैं।

- Advertisement -

हालांकि दिल्ली में जो कीमतें सीएनजी की घटाई गई है उतना फायदा नोएडा वालों को नहीं मिलेगा नोएडा में मात्र 1.5 रुपए की कमी की गई है। नई कीमत के बाद नोएडा वीडियो को अब एक किलो सीएनजी के लिए 80.12 रुपये चुकाने होंगे। जबकि इससे पहले 81.62 रुपये कीमत थी। वहीं अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां ₹2.50 पैसे प्रति किलो घटाई गई है। अब यहां सीएनजी की नई कीमत 78.70 पैसे होंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular