Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessपरिवार के किसी सदस्य ने लिया है Home Loan तो जान लें...

परिवार के किसी सदस्य ने लिया है Home Loan तो जान लें ये खबर, RBI ने किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।आज की तारीख में हर कोई लोन ले कर अपना बड़ा से बड़ा कार्य करता है। लोन लेने वाले के सर पर हर महीने ईएमआई का बोझ बना रहता है। लोन लेने वाले को मूलधन के साथ ब्याज भी चुकाना अनिवार्य होता है। लेकिन इसबार आरबीआई की ओर से लोन लेने वालों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक अगले हफ्ते के अंत तक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाली है जिसमें लोन लेने वालों के लिए बड़े बदलाव हो सकते हैं।

- Advertisement -

आरबीआई समीक्षा के बाद रेपो दर को स्थिर कर सकता है। जानकारी के मुताबिक आरबीआई इसे 6.5% पर रख सकता है। यदि ऐसा होता है तो व्यक्गितगत और कॉर्पोरेट लोन लेने वालों के लिए आरबीआई ब्याज दर लंबे समय के लिए स्थिर रख सकता है।

इस दिन हो सकती है नियम की घोषणा:

इस आशा की जानकारी देते हुए आरबीआई ने बताया कि अभी केवल नए नियम की घोषणा की गई है। इसके बारे में केवल जानकारी दी गई है। सूत्रों की माने तो घोषणा की गए नए नियम को 6 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर लागू किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्होंने बैंक से होम लोन या कर लोन ले रखा है, और उनकी ब्याज दरें घटती बढ़ती रहती थी, लेकिन इसके लागू होने के बाद से ब्याज दर लंबे समय तक स्थिर रखा जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular