Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessअगर आप का भी पैसा है इस खाते में तो नहीं निकाल...

अगर आप का भी पैसा है इस खाते में तो नहीं निकाल सकेंगे अब पैसा, पढ़ें पूरी खबर

RBI Bank Close YES Bank: आरबीआई बैंक देश की सबसे बड़ी बैंक है. ये देश की एक मात्र ऐसी बैंक है जो सभी बैंक पर ध्यान देती है. अभी हाल ही में आरबीआई बैंक ने एक बैंक को लेकर बड़ा फैसला किया है. जी हाँ इस बैंक का नाम है यस बैंक है.एक रिपोर्ट के मुताबिक़ केन्द्रिय बैंक ने महाराष्ट्र के शिरपुर मर्चेंटंस को को ऑपरेटिव बैंक पर बैंक लगाया है.यही नहीं इससे पहले भी आरबीआई ने पीएमसी और यस बैंक में पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

- Advertisement -

आपको जानकर हैरानी होगी की आरबीआई ने ये रोक बैंक के फाइनेंसियल कंडीशन को देखते हुए लगाया था. अगर आपका भी उस बैंक में पैसा है तो अब आप उस बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. ऐसे में आप क्या करें एक ग्राहक होने के नाते चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

ऐसे स्तिथि में क्या करें

आपकी जानकारी के लिए बता दे आरबीआई जब किसी बैंक पर पैसे निकालने के लिए रोक लगा देता हैं तो आपको सबसे पहले तो ये बात पता होनी चाहिए. दरअसल डिपाजिट इंस्युरेंस और क्रेडिट ग्रांटी निगम अधिनियम के हिसाब से बैंक के हर डिपोजिटर के पास 5 लाख रुपए तक का जीवन बीमा कवर होता है. ये बीमा कवर सभी राशि के जमा दर पर लागू होती है. चाहे वो कोई भी अकाउंट क्यों न हो.

- Advertisement -

कब मिलता है पैसा

बात अगर पैसे की करें की ये पैसा आपको कब मिलेगा अगर आपके बैंक के साथ भी यही कंडीशन चल रहा है तो आपको इस बात का पता चाहिए की ये पैसा आपको बैंक की तरफ से 90 दिन के भीतर मिल जाएगा.

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular